Top News
Next Story
NewsPoint

अखंड कीर्तन को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

Send Push

बिहारशरीफ, 3 नवंबर .जिला मुख्यालय अंतर्गत थरथरी बिगहा गांव में रविवार को अखंड कीर्तन के शुभारंभ के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में 151 महिला श्रद्धालुओं ने अपने माथे पर कलश रखकर थरथरी मुख्यालय स्थित मुहाने नदी के किनारे बने सूर्य मंदिर पर जल भरा. जलभरने के बाद, कलश यात्रा थरथरी बाजार से होते हुए पूजा स्थल पर पहुंची. पूजा का संचालन पुजारी राकेश कुमार, मिथलेश मिस्त्री, गंगा विशुन, मिट्ठू कुमार, धर्मवीर, विजय यादव तथा महिला पुजारी कुमारी पूनम, इंदु देवी, मुन्नी देवी के मार्गदर्शन में हुआ.

पुरोहित मधुकर पांडेय और सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि अखंड कीर्तन के आयोजन से गांव में सुख-शांति, समृद्धि और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा भी मजबूत होता है.

पूरे क्षेत्र में ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ के जयघोष के साथ भक्तिमय वातावरण बना रहा और ग्रामीणों की भारी भीड़ रही. इस धार्मिक आयोजन से पूरे गांव में आस्था और भक्ति का वातावरण छा गया और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया है.

/प्रमोद

—————

/ प्रमोद पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now