Top News
Next Story
NewsPoint

वाल्मीकिनगर: 12 फिट का अजगर सांप घर में देखकर परिजन में मची अफरा-तफरी

Send Push

पश्चिम चंपारण(बगहा), 8 नवम्बर .वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में इन दिनों वन्य जीवों की निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है.इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी गांव निवासी अवतार अंसारी के घर में लगभग 12 फिट का एक विशालकाय अजगर वन क्षेत्र से निकल कर घर में जा घुसा. जिसे देखकर घर वालों में घंटों तक अफरा-तफरी मच गई.तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई.

सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 12 फिट लंबा अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जटाशंकर के जंगल में छोड़ दिया गया.

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि पिपरा कुट्टी गांव से लगभग 12 फिट का एक अजगर सांप का रेस्क्यू कर जटाशंकर के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.साथ ही बताया कि किसी भी जंगली जानवर दिखे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करे. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.सजग और सतर्क रहें.

नाथ तिवारी

—————

/ अरविन्द नाथ तिवारी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now