खूंटी, 3 नवंबर . केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को तोरपा विधानसभा क्षेत्र के बानो प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान में भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे राज्य की भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनायें.
चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हेमंत सरकार के लोग झारखंड को गिद्ध-कौओं की तरह नोच रहे हैं. इस सरकार ने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की योजनाओं के पैसा खा जाती है. खनिज संपदा की लूट मची हुई है. हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड में माटी और बेटी संकट में है. उन्होंने सीता सोरेन और उनकी बेटियों को कांग्रेस के मंत्री इरफान अंसारी द्वारा अपमानित किए जाने के मुद्दे पर कहा कि हेमंत सोरेन के लिए यह शर्म की बात है कि उन्होंने राजनीति के लिए अपनी भाभी और भतीजियों के अपमान को बर्दाश्त कर लिया. हेमंत को तो चाहिए कि वे ऐसे मंत्री को लात मारकर मंत्रिमंडल से बाहर कर दें.
शिवराज ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही हर महिला के खाते में प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 21 सौ रुपये भेजे जाएंगे. साथ ही कहा कि 500 रुपये में गैस कनेक्शन और साल मं दो सिलिंडर फ्री दिए जाएंगे. चौहान ने कहा कि राज्य में दो लाख 87 हजार खाली पदों को भरने का काम किया जाएगा. जो बच्चे ग्रेजुएशन व एमए, एमएससी कर लेंगे, उन बच्चों को दो हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा.
मैं नेता नहीं आपका मामा हूं
शिवराज ने कहा कि मैं नेता नहीं आपका मामा हूं और वह भी सौतेला नहीं. उन्होंने कहा कि राजय में भाजपा गठबंधन की सरकार बनते ही बहन-बेटियां सुरक्षित हो जाएंगी. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 21 सौ रुपये की गोगो दीदी योजना को पास करा लिया जायेगा. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही चुना-चुनकर घुपैठियों को खदेड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि पांच साल में हेमंत सोरेन की उम्र सात साल बढ़ गई और संपत्ति हजार गुणा बढ़ गई. सरकार के मुख्यिा हर जगह झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगला रहे हैं.
बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं: कोचे मुंडा
तोरपा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के राज्य में न तो बेटियां सुरक्षित हैं और न ही रेाटी और माटी. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री की भाभी और उनकी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं,तो राज्य की बेटियों की सुरक्षा सरकार कैसे करेगी. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को राज्य की जनता झामुमो, कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
—————
/ अनिल मिश्रा
You may also like
मस्तिष्क आघात झेल चुकी महिलाओं में प्रसव के बाद बढ़ सकता है मानसिक रोग का खतरा : शोध
मंडल मुर्मू के भाजपा में जाने से झामुमो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा : मनोज कुमार पांडेय
खालिस्तानी मुद्दे पर अपनों ने ही कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को घेरा, बता दिया राजनीतिक रूप से 'मूर्ख व्यक्ति'
जीवन में कभी भी नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान ये काम न करें
एक तांत्रिक के श्राप से श्मशान बना शहर, वीडियो में देखें भानगढ़ की वीरान गलियां