बलौदाबाजार,10 नवंबर . बलौदाबाजार वनमंडल के वन अमलों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्ती की जा रही है. इसी दौरान 9 नवम्बर को रात्रि लगभग 9 बजे, परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत वन क्षेत्र में गश्ती के दौरान परिक्षेत्र अर्जुनी रात्रि गश्ती टीम द्वारा कुछ लोगों को जंगल की तरफ गांजरडीह बीट में जाते हुए देखा गया.
गश्ती टीम द्वारा उनका पीछा किया गया और जंगल में छिपकर उनको पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठे रहे. सुबह तड़के करीब 4 बजे शिकार के 5 आरोपितों को वन विभाग द्वारा धर दबोचा गया. जिसमें मुख्य शिकारी कमल सिंह ग्राम गांजरडीह है, जो पूर्व में भी वन्यप्राणी के शिकार केस में जेल भेजा जा चुका है और जमानत में बाहर आकर पुनः शिकार की घटनाओं को अंजाम देता है, उक्त व्यक्ति आदतन शिकारी है एवं अन्य 4 आरोपित क्रमश कुंजराम विश्वकर्मा ग्राम करमेल,कुबेर सिंह भोई ग्राम करमेल, चैनूराम भोई ग्राम करमेल एवं युधिष्ठिर भोई ग्राम करमेल है. इनके पास से शिकार सामग्री करीब 6.7 कि.ग्रा.जी आई तार एवं सेट्रींग तार जब्त किया गया. जिसे जंगल में फैलाकर लकड़ी की खुंटी लगाकर 11000 वोल्ट के विद्युत खम्भे में कनेक्शन करके वन्यप्राणी के शिकार को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे.
उपरोक्त गश्ती टीम में गोविंद राम निषाद वनरक्षक परिसर रक्षी गांजरडीह, सनद यादव, भानु प्रसाद केंवट, तुलाराम, मनोहर सुरक्षा श्रमिक शामिल थे.इसके साथ ही 2 दिन पूर्व ही वन विभाग की टीम द्वारा गांजरडीह एवं सराईपाली के आस-पास के गांव में बाघ एवं अन्य वन्यप्राणी विचरण के संबंध में मुनादी कराया गया था ग्रामीणों को समझाईस दी गयी थी कि वन क्षेत्र में न जावें. उसके बाद भी शिकारियों द्वारा वन्यप्राणी के शिकार करने का प्रयास किया गया. हालाकि वन विभाग की टीम ने शिकार होने के पूर्व ही शिकारियों को धर दबोचा. इसके पूर्व सोनाखान परिक्षेत्र के भुसड़ीपाली बीट में भी दो बंदूकधारी शिकारियों को उनके शिकार के पूर्व ही उन्हें पकड़ लिया गया था.
उक्त शिकार में संलिप्त 5 शिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया. उपरोक्त कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी कसडोल हितेश कुमार ठाकुर,परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी अनिरूद्ध भोई,परिक्षेत्र सहायक सोनाखान योगेश कुमार साहू वनपाल एवं परिक्षेत्र अर्जुनी के समस्त वन अमला शामिल थे.
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
Bhilwara भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार में झड़प, 8 घायल
Gujarat: अपने ही सगे भाई के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी महिला, अचानक आया गया पति, फिर जो हुआ...
भरी पंचायत में महिला ने की मौलाना की चप्पलों से सुताई, बेटी के साथ किया घिनौना काम
ऐसे बोल्ड कपड़े पहनकर दादा की इज्जत तार-तार करती हैं रामानंद सागर की परपोती, तस्वीरें देखकर 'रामायण' के फैंस को आ जाएगी शर्म
विवेक रामास्वामी को एलन मस्क के साथ ट्रंप ने अहम ज़िम्मेदारी देते हुए बताया देशभक्त