फरीदाबाद, 4 नवंबर . चोरों ने सेक्टर-21 डी के एक मकान में पांच-छह लाख रुपए के गहने चुरा लिए. परिवार के लोग दीपावली का पर्व मनाने के लिए सोनीपत गए थे. जब वह वापिस आए तो उन्हें चोरी की घटना का पता लगा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अंकुश रावत ने बताया कि दीपावली मनाने के लिए अपने परिवार सहित सोनीपत गए हुए थे.
इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर सोने के आभूषण चुरा लिए. जिसमें दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी, कान की बालियां, दो कंगन यह सब अलमारी तोडक़र चुराकर लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि इस घटना की चार दिन बाद जानकारी ली. जब सोनीपत से वह वापस आए. घर में का ताला टूटा मिला. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा था.
उन्होंने तुरंत डायल 112 पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. उन्होंने बताया कि घर दो फ्लोर का है. अपने परिवार सहित सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं. फस्र्ट फ्लोर पर कोई नहीं रहता. ग्राउंड फ्लोर पर मकान मालिक का कुछ सामान रखा हुआ है. लेकिन वो भी कभी-कभी आते हैं. अंकुश रावत ने बताया कि वो मूलरुप से सोनीपत के रहने वाले हैं और उनका कुछ परिवार सोनीपत में ही रहता है. दीपावली के मौके पर सभी परिवार सहित दिवाली मनाने के लिए सोनीपत गए हुए थे. उन्होंने बताया फरीदाबाद में एक निजी स्कूलों में जॉब करते हैं. इसलिए फरीदाबाद में परिवार के साथ रहते है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
झारखंड चुनावः दूसरे चरण में 38 सीटों पर NDA और I.N.D.I.A. में सीधी लड़ाई, छोटे दल बिगड़ेंगे खेल! जानें किनके बीच है मुकाबला
एमपी में बनेंगे अब वंदे भारत स्लीपर के कोच, 12 एकड़ में बन रहा प्लांट, नौकरियां भी खूब मिलेंगी
आईसीसी ने की महिला एफटीपी 2025-29 की घोषणा, भारत करेगा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे की मेजबानी
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों को 6.10 लाख करोड़ का घाटा
वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू मोर्चे की कमजोरी से टूटा शेयर बाजार, छोटे निवेशकों को बाजार से दूर रहने की सलाह