रायगढ़, 11 नवंबर .आज सुबह चक्रधरनगर थाने के डायल 112 को एक आत्महत्या प्रयास की सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि ग्राम गोपालपुर में एक व्यक्ति फांसी लगाने की कोशिश में पेड़ पर चढ़ा हुआ है. सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े तुरंत गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे, जहां बरगद के पेड़ पर गांव का 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार चढ़ा हुआ मिला. डॉयल 112 स्टाफ ने हरिशंकर को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा
स्थानीय सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी कि हरिशंकर का पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है. इस विवाद के बाद हरिशंकर आज सुबह रस्सी लेकर पेड़ पर फांसी लगाने की मंशा से चढ़ गया और किसी के रोकने पर गाली-गलौच करने लगा. स्थिति को देखते हुए आरक्षक शैलेंद्र ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचित किया. थाना प्रभारी के निर्देश पर सीढ़ी और बस की व्यवस्था की गई, जिससे हरिशंकर को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा जा सका.
इस अभियान में ग्रामीणों की सहायता से हरिशंकर को शांत किया गया और पुलिस उसे थाने लेकर आई, जहां उचित समझाइश के बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया. इस पूरी घटना में आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और ईआरवी वाहन चालक विशाल आवड़े की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने सूझबूझ से हरिशंकर की जान बचाई.
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
Aaj Ka Rashifal: 12 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
वजन घटाना है तो जीरा का इस तरह करे सेवन और देखे फर्क
कॉप-29 सम्मेलन अजरबैजान में शुरू, जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दे तत्काल सुलझाने पर जोर
किश्तवाड़ के घने जंगलों में पैरा स्पेशल फोर्स और वायु सेना के कमांडो को उतारा गया
भारत-रूस विजनेस फोरम में विदेश मंत्री ने उठाया व्यापार अंसतुलन का मुद्दा