Top News
Next Story
NewsPoint

डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Send Push

हरिद्वार, 7 नवंबर . जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बहादराबाद पहुंचकर विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहादराबाद, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 व 12 का औचक निरीक्षण किया है. जिलाधिकारी द्वारा अचानक निरीक्षण से जनपद में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी ने गुरुवार सुबह विकासखण्ड कार्यालय बहादराबाद में निरीक्षण के दौरान 9 कार्मिक अनुपस्थित पाये. इसके बाद मृदा परीक्षण केंद्र बहादराबाद में निरीक्षण के दौरान 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें से बिना आवेदन पत्र के 3 कार्मिकों की उपस्थिति में निर्बन्धित एवं आकस्मिक अवकाश लिखने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बिना आवेदन पत्र के किसी भी दशा में रजिस्टर में किसी भी प्रकार का अवकाश न लिखते हुए सीधे अनुपस्थिति लगाई जाये. जिलाधिकारी इसके बाद सलेमपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रोंं का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में 6 व 7 नवम्बर की बच्चों के उपस्थिति कॉलम खाली (ब्लैंक) पाये जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने विकास भवन स्थापित जिला विकास, डीआरडीए, अर्थ एवं संख्या, पंचस्थानि, कृषि, उद्यान, जिला कार्यकम, सहकारिता, उरेडा, खादी ग्रामोद्योग, मत्स्य, पशुपालन, कृषि, कृषि रक्षा, ग्रामोत्थान (रीप), अल्प संख्यक कल्याण, जिला प्रोवेशन, एनआरएलएम, समाज कल्याण, पंचायत राज एवं डेयरी विकास विभाग का औचक निरीक्षण किया. विकास भवन में स्थापित इन कार्यालयों में लगभग 250 अधिकारियों एवं कर्मचारियों में 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रातः 10ः15 बजे हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 6 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये. अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी द्वारा प्रातः 10ः15 बजे मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान दो कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जबकि अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग कार्यालय में सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये. सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा प्रातः 10ः20 बजे कार्यालय जिला पंचायत में की गई छापेमारी के दौरान 8 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा 7 कार्मिक फील्ड में होना तथा 2 कार्मिक अवकाश पर होना बताया गया, जबकि जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय में एक कार्मिक अवकाश पर होना बताया गया.

उप जिलाधिकारी लक्सर प्रेम लाल द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से 10ः30 बजे की मध्य की गई छापेमारी के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में 07 कार्मिक तथा विकास खण्ड कार्यालय लक्सर में 01 कार्मिक अनुपस्थित पाया गया. अपर उप जिला मजिस्ट्रेट रूड़की द्वारा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में पूर्वान्ह 10ः15 बजे की गई छापेमारी के दौरान 03 कार्मिक, न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में पूर्वान्ह 18 बजे की गई छापेमारी में 2 कार्मिक, कार्यालय एवं न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रुड़की तृतीय में पूवान्ह 10ः19 बजे 3 कार्मिक, कार्यालय एवं न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रुड़की चतुर्थ में 03 कार्मिक, कार्यालय में उप निबन्धक रुड़की में पूर्वान्ह 10ः25 बजे 01 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए.

——————-

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now