दुमका, 13 नवंबर . जिले के रानेश्वर प्रखंड के मोहलबोना पंचायत के कदमा गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से बुधवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए.
ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक कृष्ण कुमार मंडल के सहयोगी के मुताबिक, सुबह साढ़े दस बजे के करीब तीन नकाबपोश अपराधी हाथों में पिस्तौल (रिवाल्वर) लेकर ग्राहक सेवा केंद्र घुस गए. इनके पास 4 पिस्तौल थे. एक अपराधी ने 2 पिस्तौल लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के गेट को घेर लिया एवं दो अपराधी पिस्तौल लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के ऊपर तान रुपये निकालने को कहा. इस दरम्यिन केंद्र में 2 अन्य ग्राहक भी मौजूद थे.
बताया यह दृश्य देख कर सभी डर गये. केंद्र संचालक ने रुपये देने से इनकार किया तो बदमाशों ने जबरन रखे हुए रुपये को निकाल लिया. नकाबपोश अपराधियों ने लगभग 10 मिनट में घटना को अंजाम देकर निकल गये. अपराधी बजाज डिस्कवर बाइक में पहुंचे थे. इस बाबत रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने लिखित आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिये सरकार कृत संकल्पितः मंत्री कुशवाह
अशोकनगर: पहले मिलकर शराब पी, फिर पैसे के लालच में साथी की हत्या, हत्या आरोपित गिरफ्तार
विजयपुर में कांग्रेस ने गुंडागर्दी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कियाः विष्णुदत्त शर्मा
विजयपुर व बुधनी में कांग्रेस के नेता अराजकता फैलाकर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास कर रहे: भाजपा
कुमाऊं विवि ने बढ़ायी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि