Top News
Next Story
NewsPoint

कांशीराम कॉलोनी में कोचिंग शिक्षक की हत्या, कॉलोनी में मचा हड़कंप

Send Push

बांदा, 12 नवंबर . यूपी के बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित काशीराम कॉलोनी में कोचिंग टीचर की धारदार हथियार से मंगलवार को तड़के नृशंस कर दी गई. परिजनों ने सुबह 5 बजे आवास के नीचे सीढ़ियों के पास उसे घायल अवस्था में देखा. घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया.

काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 47 के कमरा नंबर 737 में रहने वाला सुभाष उर्फ अजय निगम (37) पुत्र स्वर्गीय कृष्ण बिहारी निगम अपनी पत्नी सना और तीन बच्चों के साथ रहता था. वह पहले कोचिंग में पढ़ाने का काम करता था लेकिन इधर कुछ दिनों से रेलवे में टिकट रिजर्वेशन के लिए दलाली का काम करता था. उसके पास दो फोर व्हीलर गाड़ियां भी हैं, जिसे किराए पर उठाकर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता था. लोगों का कहना है कि उसने अपनी पहली हिंदू पत्नी को छोड़कर 9 साल पहले मुस्लिम युवती सना से विवाह कर लिया था. जिससे परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था. जिसके कारण वह काशीराम कॉलोनी में रह रहा था.

मृतक की सास रजिया ने बताया कि अजय अपने बेटे के साथ सोया था रात को 11 बजे तक उसने टीवी देखी, इसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे. वह रात में कब कमरे से बाहर निकाल कर नीचे पहुंच गया किसी को नहीं पता चला. सुबह परिवार के कुछ लोग कम्हारिया में एक उर्स में गए थे और अजय की गाड़ी ले गए थे. वह सुबह 5 बजे लौटे तो आवास के नीचे एक व्यक्ति को पड़े देखा. मोबाइल की रोशनी से पहचाने की कोशिश की, तो पता चला कि खून से लथपथ अजय पड़ा हुआ था. उन्होंने आकर हमें सूचना दी तब घटना की जानकारी हुई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की. इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति काशीराम कॉलोनी में अपने आवास के नीचे घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

—————

/ अनिल सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now