नई दिल्ली, 18 नवंबर . विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में रोहिंग्या प्रवासियों के अवैध रुप से बसने को लेकर सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में रोहिंग्या प्रवासियों के अवैध रूप से बसने में आपकी सरकार की भूमिका ने इस शहर और पूरे देश के नागरिकों के बीच गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी सक्रिय रूप से एक ऐसी प्रक्रिया में सहायता और बढ़ावा दे रही है जो हमारे संविधान को कमजोर करती है, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करती है और हमारे लोकतंत्र की अखंडता को खतरे में डालती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की निगरानी में रोहिंग्या प्रवासियों द्वारा सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों और पार्कों पर अतिक्रमण करने की रिपोर्टें एक परेशान करने वाली तस्वीर पेश करती हैं.
गुप्ता ने कहा कि चिंताजनक बात यह है कि इन अवैध प्रवासियों को फ़र्जी दस्तावेज़ों के आधार उनको पहचान पत्र जारी किया जा रहा है. भाजपा नेता ने दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी को वैध बनाने और उन्हें भारतीय नागरिकों के लिए आरक्षित लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान करने का यह प्रयास राष्ट्र के साथ विश्वासघात से कम नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आआपा की यह एक खास वोट बैंक को खुश करने की सोची-समझी राजनीतिक चाल है? अवैध प्रवासियों को वोटर आईडी देना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह हमारी चुनावी प्रणाली की पवित्रता पर सीधा हमला है.
विजेंद्र गुप्ता ने आआपा का घेराव करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर आंखें मूंदकर आपकी सरकार एक ऐसी प्रक्रिया में शामिल है जो दिल्ली और देश के सामाजिक ताने-बाने को अस्थिर करने का खतरा पैदा करती है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा,आआपा सरकार को इन गतिविधियों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार रोहिंग्या प्रवासियों की इन अवैध हरकतों को रोकने में नाकाम रहेगी और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं रहेगी और देश की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे को कानूनी, प्रशासनिक और सार्वजनिक मंचों पर उठायेगी.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार इन गतिविधियों को तुरंत रोके और रोहिंग्या प्रवासियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को पहचान पत्र जारी न किया जाए .
गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्टी की इन हरकतों को दिल्ली की जनता देख रही है और बहुत जल्द ही विधानसभा चुनावों में आईना दिखाकर इस पार्टी को इतिहास के पन्नों में सिमटने को मजबूर कर देगी.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
Redmi A4 5G Launch Date Revealed
आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगी ये खास Fixed Deposit स्कीम, मिलेगा शानदार ब्याज और रिटर्न
'शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण' का पुर्तगाली संस्करण ब्राजील की कई मेनस्ट्रीम मीडिया में प्रसारित
मशरूम के कचरे से हरी सब्जियां उगाकर मालामाल हुए किसान
डिजिटल चीन : विदेशियों की नजर में जीवन की सुविधा और आकर्षण