धमतरी, 9 नवंबर .खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में फसल गिरदावरी कार्य किया जा रहा है. इस कार्य का कलेक्टर नम्रता गांधी सहित अधिकारियों ने फसल गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया. जिले के ग्राम भोयना, जंवरगांव, अरौद और मथुराडीह के खेतों में उतरकर गिरदावरी सत्यापन किया. साथ ही उन्होंने पटवारी द्वारा संधारित अभिलेखों का मौके पर जांच किया. कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.
जिले में पटवारियों द्वारा गिरदावरी कार्य किया गया और भुंईयां साफ्टवेयर में अपलोड किया गया. इसके बाद पटवारी द्वारा संपादित गिरदावरी कार्यों की भौतिक सत्यान के लिए तहसील स्तरीय गिरदावरी सत्यापन दल तैयार कर एप्प के माध्यम से सत्यापन करने के लिए आईडी और पासवर्ड दी गई. तहसील स्तर पर 290 अधिकारियों, कर्मचारियों का दल नियुक्त किया गया है. जिले के कुल खसरों में से अधिकांश का सत्यापन दल द्वारा रेंडमली सत्यापन कर लिया गया है. तहसील स्तरीय सत्यापन दल द्वारा सत्यापित खसरों में पांच प्रतिशत खसरों का पुनः जिला स्तरीय गिरदावरी सत्यापन दल द्वारा आनलाईन एप्प के माध्यम से सत्यापन करने 116 अधिकारियों का चयन कर आईडी-पासवर्ड दिया गया, जिसमें 476 खसरे थे. जिला स्तरीय सत्यापन दल के अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर हल्का पटवारी एवं उसके द्वारा संधारित राजस्व अभिलेखों में दर्ज खसरा प्रविष्टि की जांच की गई. गिरदावरी कार्यों में पारदर्शिता और पटवारियों द्वारा संधारित भू-अभिलेखों को परिशुद्ध करने के लिए शासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि जांच के दौरान प्राप्त विसंगतियों का निर्धारित समय में निराकरण किया जा सके.
गिरदावरी के आधार पर खरीद
पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी के आधार पर ही शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान व मक्का खरीद की जा रही है. इसके मद्देनजर त्रुटिपूर्ण गिरदावरी से किसान धान बिक्री से वंचित न हो, इसका उद्देश्य है. कृषक द्वारा बेचे गए वास्तविक फसलों के रकबा एवं धान और अन्य बोए गए फसलों के रकबा तथा छोड़े गए पड़त भूमि की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो जाए. इसी परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा कलेक्टर गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
CBSE Exam 2025: Students Can Check Exam Timetable and Date Sheet with Just One Click!
शौचालय के टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन की मौत
'ब्रेक ऑफ डॉन' के ग्रैमी में नामांकन से रिकी केज खुश
विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना की एक प्यारी सी तस्वीर ने खींचा फैंस का ध्यान
बिहार : पुलिस वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंग