Top News
Next Story
NewsPoint

जेल में बंद भदोही सपा विधायक जाहिद जमाल की मुश्किलें कम नही हो रही, तीन मंजिला भवन होगा कुर्क

Send Push

—पत्नी सीमा बेग के न्यायालय के आदेश का अवहेलना करने पर घर कुर्क करने का आदेश

भदोही,13 नवम्बर . भदोही के समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ने लगी है. विधायक की फरार चल रही पत्नी सीमा बेग के न्यायालय में उपस्थित न होने पर जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं,न्यायालय के आदेश पर विधायक का आलीशान तीन मंजिला भवन भी अब कुर्क होगा.

गौरतलब हो कि सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास में उनकी नौकरानी ने फांसी लगाकर पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में छानबीन के बाद भदोही पुलिस ने विधायक,उनकी पत्नी और बेटे जईम के खिलाफ बाल श्रम,बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने आदि मामले में मुकदमा दर्ज किया था. सोशल मीडिया और मुख्य धारा के मीडिया में मामला गरमाते ही पुलिस ने विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दबाब बढ़ने पर विधायक जाहिद ने एमपीएमएल कोर्ट में सरेन्डर किया था. इस समय विधायक जाहिद जहां प्रयागराज के नैनी कारागार में बंद है. तो उनका बेटा जईम वाराणसी जिला काराबार में निरूद्ध है. इस मामले में फरार चल रही विधायक की पत्नी को कोर्ट ने उपस्थित होने का आदेश दिया था. लेकिन कोर्ट नोटिस का समय बीतने के बाद भी विधायक की पत्नी न्यायालय में उपस्थित नही हुई. इसके बाद भदोही कोतवाली के विवेचक ने विधायक की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उधर, न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में कोर्ट ने भी सख्त रूख अपना कर मालिकाना मोहल्ले स्थित विधायक के तीन मंजिले भवन को कुर्क करने का आदेश दिया है. न्यायालय के आदेश के बाद सीमा बेग की सम्पति जब्त की जाएगी. न्यायालय ने यह आदेश 12 नवम्बर को दिया है.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now