-सेक्टर-21 रिहायशी क्षेत्र में बना है गत्ता गोदाम
-आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 25 गाडिय़ां मौके पर पहुंची
गुरुग्राम, 3 नवंबर . यहां सेक्टर-21 में बने एक गत्ता गोदाम में लगी आग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. लोग भय के चलते अपने घरों से भी बाहर निकल गए.
आग से क्षेत्र में धुआं फैल गया. दूर-दूर तक आग की लपटें देखी गई. सूचना पाकर दमकल विभाग की एक के बाद एक 25 गाडिय़ां पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार सेक्टर-21 रिहायशी क्षेत्र में एक गत्ता गोदाम बना हुआ है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके इस क्षेत्र में कई ऐसे अवैध गोदाम बने हुए हैं. कोई सुरक्षा व्यवस्था यहां पर नहीं है. लोग डर के साये में रहते हैं.
यहां बने गत्ता गोदाम में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी. गत्ता होने के कारण आग फैलती ही जा रही थी.
आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जब तक विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची, आग बहुत अधिक बढ़ गई थी. दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी. क्षेत्र में फैले धुएं के कारण लोगों को भी परेशानी हो रही थी. लोग डर के चलते अपने घरों से बाहर निकल गए. आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया.
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. एक के बाद एक यहां दमकल विभाग की गाडिय़ां पानी लेकर पहुंची. घंटों तक संघर्ष करते हुए दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. 25 गाडिय़ां मौके पर पहुंची. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां बने अवैध गोदाम पर कार्रवाई की जाएगी. उनके मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किए जाएं. क्योंकि उन्होंने गोदाम भी अवैध बना रखे हैं और कोई सुरक्षा उपाय नहीं कर रखे. क्षेत्र में ये गोदाम खतरा बने हुए हैं.
हरियाणा
You may also like
मध्य प्रदेश: अस्पताल में ख़ून से सने बेड को साफ़ कराने का पूरा मामला क्या है, गर्भवती महिला ने क्या बताया?
Royal Enfield Launches Best Performance Bike: The Bold and Powerful Bear 650
प्राकृतिक न्याय सिद्धांतों के साथ कॉमन सेंस करेगा समुचित न्याय – राठौड़
विधायक जेठानंद व्यास की संवेदनशील पहल
जींद : जज बनी बेटी का उचाना कलां में हुआ स्वागत