भोपाल, 10 नवंबर . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार काे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेष मल्होत्रा के समर्थन में जनसंपर्क किया और कांग्रेस जनों से मुलाकात की एवं ग्रामीण अंचलों के नागरिकों से चर्चा की. पटवारी ने इस दौरान कहा कि विजयपुर में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है यहां के नागरिक भी रामनिवास रावत के खिलाफ हैं जिन्होंने जनता को धोखा दिया है.
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी उसने एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं चाहे वह किसानों के गेहूं के 27 साै रुपये और धान के 31 साै रुपये की बात हो, चाहे महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की बात हो भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है. युवा, किसान परेशान है और महिलाओं की सुरक्षा करने में यह सरकार नाकाम है. पटवारी ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है माफिया की सरकार चल रही है. खाद बीज बिजली की किल्लत से किसान परेशान है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि विजयपुर में जनता का जो समर्थन और स्नेह देखने को मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि यहां की जनता बदलाव चाहती है वह धोखेबाजों को सबक सिखाना चाहते हैं भाजपा सरकार के अत्याचार और अन्याय का जवाब देना चाहती है. उन्होंने कहा कि विजयपुर में प्रशासन और शासन दोनों ही मिलकर यहां के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहे हैं जनता को डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है लालच दिया जा रहा है लेकिन जनता ने इस बार विश्वासघाती रामनिवास रावत को सबक सिखाने का पूरा मन बना लिया है. पटवारी के साथ विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा सहित अन्य कांग्रेसजन भी जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रहे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
BGT 2024-25: टीम इंडिया का पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं साथ, यहां जाने क्या है पूरा मामला
2nd T20I: मिलर ने एक हाथ से लपका तिलक का हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, देखें Video
यूपी में 10 सीनियर IAS के तबादले, वेंटिंग में डाले गए मनोज सिंह, कई अफसरों के विभागों की छंटनी
Bihar: 'रुपये देकर कमरे में चलने को कहा', तीन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर...
रशियन टीवी ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की न्यूड तस्वीरें चलाईं, ऐसा लिया जीत के बाद बदला!