नई दिल्ली, 06 नवंबर . त्योहारी सीजन में निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नई निसान मैग्नाइट के लिए जबर्दस्त मांग देखने को मिली है. इस फेस्टिव सीजन में खरीद के दम पर कंपनी ने अक्टूबर में होलसेल मार्केट में कुल 5570 कारों की बिक्री की. कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि पिछले महीने अक्टूबर में हुई कुल बिक्री के तहत निर्यात बाजार में 2449 कारें और घरेलू होलसेल में 3121 कारें बेची गईं है.
दरअसल, भारतीय बाजार को लेकर निसान की प्रतिबद्धता और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के साथ अपने प्रोडक्ट लाइन अप को विस्तार दिया है. ये लॉन्चिंग कंपनी की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ के सिद्धांत के अनुरूप है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ मैग्नाइट को लेकर बढ़ती मांग से निसान 45 से ज्यादा नए बाजारों में अपना निर्यात बढ़ाने में सक्षम हुई है. इसी के साथ कंपनी की मौजूदगी अब 65 से ज्यादा देशों में हो गई है. इनमें लेफ्ट-हैंड ड्राइविंग वाले बाजार भी शामिल हैं. इस उपलब्धि ने निसान के लिए एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब के तौर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है. इंटीरियर और एक्सटीरियर में बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई निसान मैग्नाइट में 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि त्योहारी सीजन में नई निसान मैग्नाइट को लेकर दिखी शानदार प्रतिक्रिया के लिए हम अपने मूल्यवान ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह देखना सच में प्रेरणादायक है कि कैसे अपने ग्राहकों से मजबूती से जुड़ते हुए मैग्नाइट ने बाजार में नया उत्साह भरा है. वत्स ने कहा कि हम गुणवत्ता, इनोवेशन और कार ऑनरशिप का सुगम अनुभव देने पर फोकस कर रहे हैं. इस त्योहारी सीजन ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में नए उत्साह का संचार किया है और हम आगामी महीनों में भी यह सकारात्मक दौर बने रहने को लेकर उत्साहित हैं.
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लि. (एनएमआईपीएल) 2010 में निगमित निसान मोटर कंपनी लिमिटेड जापान की 100 फीसदी सहायक कंपनी है, जो चेन्नई में एक विनिर्माण संयंत्र और अनुसंधान एवं विकास केंद्र के साथ घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की सेवा करती है. इस कंपनी ने अपने वैश्विक गठबंधन भागीदार रेनॉल्ट के साथ भारतीय र्थव्यवस्था में 1.8 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिससे 70,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार और कौशल के अवसर उपलब्ध हुए हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
7 November 2024 Rashifal: भगवान विष्णु के आशीर्वाद से इन जातकों को मिलेगा धन लाभ
Royal Enfield की Flying Flea C6 की लांच से पहले सामने आई जानकारी,जाने कब होगी लांच
प्रभात फेरी का सिख यूथ ग्रुप निर्भउ निरवैर ने किया स्वागत
फुलझड़ी का पैकेट देखते ही खुशी के मारे उछल पड़ी Ananya Pandey, एक्ट्रेस के इतने क्यूट रिएक्शन पर लाखों लोग हार बैठे दिल
नेपाल : प्रधानमंत्री ओली अस्वस्थ, सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द