फतेहपुर, 18 नवंबर . जिले में बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़़ में एक अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा(चैन स्नैचर) पैर में गोली लगने से घायल हो गया. गिरफ्तार लुटेरे से एक देशी तमंचा मय कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक चैन सहित 1100 रुपये बरामद किया गया है.
जहानाबाद थाना क्षेत्र में टॉन टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल से आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रोकवाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के पकड़े जाने के डर वह भागने लगा. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से मोटसाईकिल सवार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जहानाबाद, कल्यानपुर व इन्टलीजेन्स विंग की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़़ के दौरान घायल हुए गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा गांव निवासी धर्मेन्द्र पुत्र विशाल कंजड़ बताया है. जिस पर पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित है. गिरफ्तार अभियुक्त प्रयागराज, बांदा व फतेहपुर में पेशेवर चैन स्नैचर की घटनाओं को अंजाम देता था. शातिर लुटेरे पर जहानाबाद व कल्यानपुर थाना में पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. लुटेरे के पास से एक तमंचा, एक मोटरसाइकिल, 1100 रुपये व एक सोने की चैन बरामद की गई है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में जहानाबाद थानाध्यक्ष अमित सिंह, कल्यानपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह व इंटलीजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी सहित बल मौजूद रहा.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
मल्लिकार्जुन खड़गे पर उम्र का प्रभाव, इसलिए बोल रहे अनाप-शनाप : प्रवीण खंडेलवाल
डीएचएल एक्सप्रेस, हिल्टन और एबवी बने दुनिया के बेस्ट वर्कप्लेस, 25 कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर
आम आदमी पार्टी सभी समाज को साथ लेकर चलती है : रघुविंदर शौकीन
Health Tips: बांझपन और यौन समस्याओं को दूर करता है ये फल, बिस्तर पर जाने के लिए नहीं लेनी पड़ेंगी वियाग्रा जैसी दवाइयां
Jaipur कोहरे के कारण 7 घंटे देरी से चल रही ट्रेनें, यात्री परेशान