Top News
Next Story
NewsPoint

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Send Push

सिद्धार्थनगर, 13 नवम्बर . भारत में करीब 10 वर्ष पहले व्यापार के सिलसिले में आया ईरानी नागरिक बुधवार को सिद्धार्थनगर में उस समय पकड़ा गया, जब वह अवैध रूप से नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था. सीमा सुरक्षा बल और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने ईरानी नागरिक को भारत एवं नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जनपद के ककरहवा बाजार के पास गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम द्वारा गश्त के दौरान यह गिरफ्तारी की गई. पकड़ा गया व्यक्ति कामरान चकमेह पुत्र मंसूर है, जो तेहरान पर्स स्ट्रीट तनोड एल ए सादी नम्बर 20/2 ईरान का निवासी है. माेहाना थान में आरोपित के विरुद्ध धारा 14(ख) विदेशी अधिनियम-1946 व 319 (2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 339 बी एन एस-2023 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपित के पास तेरह हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड आदि बरामद हुआ. आगे बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि कामरान लगभग दस वर्ष पहले व्यापार के सिलसिले में अमित सिंह के पास दिल्ली में बसंतकुंज आया था, वहीं पर रह रहा था. कामरान दिल्ली से ककरहवा के रास्ते अवैध रूप से नेपाल जाने के फिराक में था तभी वह पकड़ लिया गया.

—————

/ बलराम त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now