रायबरेली,10नवम्बर .भाजपा नेता और डॉक्टर के बीच हुए विवाद में पुलिस द्वारा डॉक्टर पर शांति भंग की कार्यवाही करने पर भारी आक्रोश है.रविवार को डॉक्टरों ने प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि रायबरेली नगर पुलिस की आख्या के बाद बीएनएस की धारा 126 के तहत जिला अस्पताल में तैनात ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शिवकुमार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
इस मामले में डॉक्टरों ने एक बैठक कर इस कार्यवाही को अनुचित बताया है और आंदोलन की चेतावनी दी है.सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना अनुमोदन के यह नोटिस जारी किया गया है. जिला अस्पताल के डॉ. शिवकुमार का शांति भंग में चालान करना गलत है, इस नोटिस का हम सब विरोध करते हैं .
उन्होंने कहा कि शांति भंग के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा डॉक्टर को जमानत कराने के लिए कहा गया है. न्यायालय ने संतोष पांडे नाम के किसी केमिस्ट को कारावास की सजा दी थी, जिससे वे रंजिश मानने लगे थे और उन्हें भिन्न-भिन्न तरीके से डॉक्टर को परेशान करने लगे. मुझे नहीं पता कि कोतवाल ने किस आधार पर उनको तलब किया है. लेकिन एक सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से तलब नहीं किया जा सकता. इस संबंध में मैंने अपनी तरफ से एक चिट्ठी बनाकर सिटी मजिस्ट्रेट को देने के तैयारी की है.
/ रजनीश पांडे
You may also like
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, पिता समेत 2 बेटों की दर्दनाक मौत
मुस्तफिजुर रहमान के दिसंबर में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की संभावना नहीं
ट्रेन की सवारी कितनी महंगी पड़ती है? जानिए एक KM में कितना लगता है तेल
मेवाड़ राजघराने में शोक की लहर: महाराणा महेंद्र सिंह जी का गोलोक गमन
11 November 2024 Panchang: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन क्या होगा पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां जानें पूरा पंचांग