Top News
Next Story
NewsPoint

कसबा कांड को लेकर फिरहाद ने पुलिस को दी चेतावनी

Send Push

कोलकाता, 16 नवंबर . कोलकाता के कसबा में तृणमूल पार्षद सुषांत घोष पर शुक्रवार को हुए जानलेवा हमले को लेकर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है.

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए फिरहाद हकीम ने कड़े शब्दों में कहा कि बस, बहुत हो गया. उत्तर प्रदेश जैसी संस्कृति यहां नहीं बनने दिया जा सकता. मैं पुलिस से कहूंगा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. मैं सुशांत के परिवार के साथ हूं.

इधर, सुशांत पर पिस्तौल तानने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हत्या की जिम्मेदारी मुझ पर नहीं थी. हमारा मकसद केवल पार्षद को डराने-धमकाने का था. हमारे पीछे दो अन्य साथी थे. जबकि पुलिस का कहना है कि युवक के पीछे कोई नजर नहीं आया.

कोलकाता के कसबा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुशांत घोष पर जानलेवा हमला मामले में बिहार कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस घटना के पीछे स्थानीय किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसने सीधे तौर पर शूटरों को हायर नहीं किया, बल्कि बिहार के एक परिचित के माध्यम से इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश की.

—————

/ गंगा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now