कहा- बालासाहेब का रिमोट कांग्रेस के हाथ में थमा दिया
मुंबई, 14 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुंबई में हर पल बम विस्फोट का डर हमने खत्म किया. लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति पर चौकस नजर रखने वाले शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब का रिमोट उनके बेटे ने कांग्रेस के हाथ में थमा दिया है. नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे कांग्रेस के युवराज से एक बार बालासाहेब की प्रशंसा के शब्द बुलवा दें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई के शिवाजी पार्क में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई स्वाभिमान का शहर है लेकिन यहां एक ऐसा पक्ष है, जिसने बालासाहेब का स्वाभिमान कांग्रेस के हाथ में दे दिया है. प्रधानमंत्री ने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि सिर्फ एक बार वे कांग्रेस नेताओं से बालासाहेब के सम्मान में एक शब्द बुलवा कर बता दें.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा वीर सावरकर का अपमान करती रही है. यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण के गुलाम बन गये हैं. राम मंदिर का विरोध करने वाली महाविकास अघाड़ी ने ही वोटों के लिए भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा है. कांग्रेस मजबूत कांग्रेस होगी तप एसटी-एससी, ओबीसी को खत्म कर देंगे. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि जब नेतृत्व करने वाले लोग कारनामे कर रहे हैं तो एक बात बहुत महत्वपूर्ण हो गई है कि एक हैं तो सेफ हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुंबई बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों का शहर है. यह गौरव का शहर है. एक ओर, महाराष्ट्र में एनडीए की विचारधारा है, जो इस पर गर्व करती है. दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी के विचार हैं, जो महाराष्ट्र का अपमान करते हैं. महाविकास अघाड़ी के लोग तुष्टिकरण के गुलाम बन गये हैं. वे राम मंदिर का विरोध करते हैं. वोट के लिए भगवा आतंकवाद का इस्तेमाल किया जाता है. यह मोर्चा सदैव वीर सावरकर को ललकारता रहा है.
राजनीति में एक दूसरे की पीठ में छुरा घोंपना समझ में आता है. भाजपा के महागठबंधन का यही मंत्र है कि नीति है, प्रवृत्ति है. लेकिन महाविकास आघाड़ी गठबंधन के लिए उनकी पार्टी देश से बड़ी है. जब भारत आगे बढ़ता है तो सामने वालों को नुकसान होता है. यह भारत की हर उपलब्धि पर प्रमुख सवाल उठाता है. उन्होंने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया लेकिन अगर हम मराठी भाषा को ये सम्मान देते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है. इसलिए आपको महाविकास अघाड़ी की राजनीति, उनके इरादों से सावधान रहना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की जीताने की अपील की है.
—————
यादव
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
IND vs SA: संजू सैमसन दा मैच में ही 'हीरो से बने जीरो', करियर पर लग गया ये बदनुमा 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल