अहमदाबाद, 17 नवंबर . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को धंधुका विधानसभा क्षेत्र के 246.31 करोड़ रुपये के 184 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से भाल क्षेत्र तेज गति से विकसित हो रहा है. इस क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं. धंधुका और भाल क्षेत्र की बदली हुई तस्वीर का उल्लेख करते हुए भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शासन की कमान संभालने के बाद अपने अनूठे विजन से गुजरात को पानीदार यानी जल समृद्ध बनाया है.
उन्होंने कहा कि सुजलाम सुफलाम और सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना के माध्यम से नर्मदा का नीर गुजरात के कोने-कोने तक पहुंचा है. प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में गुजरात में शहरी विकास, पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में क्रांति आई है. अतीत की तुलना में स्वास्थ्य और सड़क सहित अन्य सेवाओं के स्तर में हुए उल्लेखनीय सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब राज्य में तहसील स्तर पर आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धंधुका की धरती पर ‘विकास भी, विरासत भी’ का मंत्र साकार हुआ है. विरासत के संरक्षण में गुजरात एक अग्रणी राज्य है. राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघाणी स्मृति स्मारक और पद्मश्री जोरावरसिंह जादव का ‘विरासत’ म्यूजियम इसका उदाहरण है.
मुख्यमंत्री ने आज जिन 184 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया उनमें सड़क एवं भवन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, गृह विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत, ग्राम एवं गृह निर्माण विभाग, जिला पंचायत, तहसील पंचायत और एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के विभिन्न कार्य शामिल हैं. इस अवसर पर सुरेन्द्रनगर के सांसद चंदुभाई शिहोरा और धंधुका के विधायक श्री काळुभाई डाभी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में विधायक शंभुप्रसाद टुंडिया, किरीटसिंह डाभी, पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, पूर्व विधायक भरत पंड्या, कलेक्टर प्रवीणा डी.के., जिला विकास अधिकारी विदेह खरे, रेंज आईजी जे.आर. मोथलिया सहित कई उच्च अधिकारी, अग्रणी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
कैलाश गहलोत का इस्तीफा प्रमाण है कि 'आप' पार्टी अब बिखर गई है: विजेंद्र गुप्ता
कर्नाटक में गांरटी योजनाओं को लागू करने में विफल रही कांग्रेस सरकार : प्रह्लाद जोशी
शी जिनपिंग ने एपेक नेताओं के 31वें अनौपचारिक सम्मेलन को संबोधित किया
पिता की संपत्ति में इन बेटियों को नहीं मिलता बराबर का अधिकार, भाई से इतना ज्यादा कम मिलता है हिस्सा
Pushpa 2 Trailer Review: A Perfect Blend of Action and Drama, Trailer Sparks Fan Frenzy