-बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग
रायबरेली, 15 नवम्बर . कार्तिक पूर्णिमा पर मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे डूब गए. बच्चों को बचाने में मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी. इसी बीच जब नाविकों की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए नाव लेकर निकले. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, दूसरे बच्चे का पता नहीं लग सका है. महिला को नाविकों ने बेहोश हालत में गंगा से निकाल लिया, जिसका सीएचसी पर इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना अंतर्गत बारी गांव निवासी दिलीप की पत्नी छेदाना अपने तीन बच्चों हिमांशु (12), पियूष (9) और आयुष (7) के साथ डलमऊ और फतहेपुर सीमा को जोड़ने वाले गंगा पुल के दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान के लिए पहुंची थी. हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान करने लगे और इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगे. यह देख मां छेदाना भी बच्चों काे बचाने के लिए गंगा में कूद गई. नाविकों की इसपर नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़े और हिमांशु और छेदाना को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी, वहीं छेदाना बेहोश थी. जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. पियूष का पता नहीं लग सका है. इस घटना के बाद फतेहपुर के हुसैनगंज की पुलिस मौके पर पहुंची. डलमऊ पुलिस ने बताया कि मामला फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना का है. गंगा के जिस छोर पर घटना हुई वह फतेहपुर जिले की सीमा में आता है.
/ रजनीश पांडे
You may also like
क्या अस्पताल में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकता है चैटजीपीटी मॉडल ?
मेरी सोच हमेशा टीम को प्राथमिकता देने वाली रही है: आईपीएल नीलामी से पहले केएल राहुल
कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, एक की मौत
नेपाल के प्रधानमंत्री का बयान, मेरे चीन भ्रमण से भारत के साथ रिश्तों पर कोई असर नहीं
डोनाल्ड ट्रंप ने टॉड ब्लैंच को बनाया डिप्टी अटॉर्नी जनरल