-लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तिथि घोषित की
प्रयागराज, 15 नवम्बर . उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्री) परीक्षा 2024 जो दो दिन 7 व 8 दिसम्बर को होने वाली थी. अब 22 दिसम्बर को दो सत्रों में आयोजित होगी.
आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने बताया है कि प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि 22 दिसम्बर घोषित की है. यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है.
प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, अब यह परीक्षा एक ही दिन में सम्पन्न कराई जाएगी. पहले यह परीक्षा 7 व 8 दिसम्बर को दो दिनों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
इस संशोधन के बाद पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 22 दिसम्बर को सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे और दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों को अब एक ही दिन में परीक्षा देनी होगी, जिससे उनके यात्रा और समय की समस्या को हल किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस सम्बंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था. सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता
झारखंड का वो इलाका, जहां औरतें खुले में नहाने और शौच करने को मजबूर हैं
मेट्रो के चौथे चरण के लिए छह कोच वाली पहली ट्रेन चेन्नई से दिल्ली पहुंची
पूर्वोत्तर को देश के विकास का इंजन बनाना प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प : सिंधिया
कांग्रेस हमेशा देश-समाज को बांटने का काम करती रही : निशंक