जींद, 16 नवंबर . रेलवे थाना पुलिस ने भठिंडा से इंटरसिटी रेलगाड़ी में सवार महिला यात्री से ट्राली बैग से जेवरात व नगदी वाला पर्स चोरी करने पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सैक्टर नौ निवासी कमली ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भठिंडा से इंटरसिटी रेलगाड़ी में जींद के लिए सवार हुई थी. उसने अपने ट्राली बैग को घुटनों के बीच रखा हुआ था. बैग में कपड़े, नगदी, जेवरात व अन्य सामान था. टोहाना रेलवे स्टेशन से चार युवक डिब्बे में सवार हुए. युवकों ने जगह बनाने की बात कहते हुए ट्राली बैग को ऊपर बर्थ पर रख दिया. एक युवक बैग के साथ बैठ गया. जबकि तीन युवक उसके आगे खड़े हो गए. नरवाना स्टेशन आने पर तीनों युवक उतर कर चले गए. जब उसने जींद पहुंच पटियाला चौक से खरीदे गए सामान की राशि देने के लिए ट्राली बैग को खोला तो पर्स गायब था. पर्स मे सात हजार रुपये की नगदी, सोने की चैन, दो जोड़े बाली, आधार, पेनकार्ड, एटीएम कार्ड तथा अन्य जरूरी कागजात थे. कमली ने आरोप लगाया कि उन्हीं चार युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. रेलवे पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
महाराष्ट्र: निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने बागी नेता जयश्री पाटिल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया
झांसी की घटना के बाद नोएडा के अस्पतालों में फायर फाइटिंग की जांच शुरू
काल सर्प का हुआ अंत 16 नवम्बर को बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य
इस तंबाकू स्टॉक में लगातार 56 दिन से लग रहा है अपर सर्किट, मज़बूत तिमाही नतीजे, लेकिन स्टॉक कम वॉल्यूम में ट्रेड हो रहा है
पलवल: हरियाणा बना खेलों का हब : गौरव गौतम