सांबा, 18 नवंबर . सांबा जिला के कस्बा घगवाल के जतवाल राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल में शहीदों की याद में डे नाइट वॉलीबॅाल टूर्नामेंट शुभारंभ हुआ. इसमें आसपास के गावों की कई टीमों ने हिस्सा लिया है.
टूर्नामेंट का उद्घाटन शहीदों के परिवार शहीद मुकेश कुमार की माता सुख देवी व बहन ज्योति देवी और उनके साथ शहीद ग्रेनेडियर दिलीप सिंह के पिता मक्कर सिंह द्बारा किया गया. सौरभ शर्मा ने बताया कि ऐसे टूर्नामेंटों से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को मंच मिलता है और खिलाड़ियों को खेलने के लिए अवसर प्राप्त होता है.
इस मौके पर शहीदों का परिवार व नौजवान युवा गंगेश्वर, राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा, गोपी शर्मा, राम कृष्ण आदि मौजूद रहे. यह डे-नाइट वॉलीबॅाल टूर्नामेंट शहीदों के नाम पर शुरू की गई है जिसमें आसपास के गावों की 15 के करीब टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में युवा पीढ़ी को वॉलीबॉल खेलने का मौका मिलेगा और युवाओं की सोच बदलेगी व नशे से दूर रहेंगे. शारीरिक तौर पर फिट रहेंगे और युवाओं का ध्यान खेलने की तरफ रहेगा. इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत करवाने वाले नौजवान युवा गंगेश्वर के साथ गांव के बुजुर्ग, बच्चे व वह नौजवान सब मिलकर करबा रहें हैं. गंगेश्वर, राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में फैली नशे की लत को छुड़वाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तथा युवाओं को खेलों में ध्यान लगाकर नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि युवाओं में खेल के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है.
ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें क्योंकि आजकल प्रदेश में नौजवान पीढ़ी चिट्टे की लत में पड़ती जा रहा है जो की आने वाले समय में बहुत ही घातक सिद्ध हो सकती है. यही नहीं इससे न जाने कितने घरों के चिराग बुझ रहे हैं तथा धीरे-धीरे यह नशा गांव-गांव में भी बढ़ता जा रहा है जिसके लिए हम सभी अर्थात हर एक बच्चों के परिजनों को जागरूक रहना होगा. हमें यह सोचना होगा कि किस तरह अपने बच्चों को व दूसरों को भी इस नशे के प्रति जागरूक किया जाए ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी इस जंजाल से बची रहे. ऐसे में युवाओं को भी चाहिए कि वह नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर ध्यान दें तथा स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें.
/ अमरीक सिंह
You may also like
जेल में रहने की वजह से केजरीवाल धर्मयुद्ध जैसी बातें कर रहे, वह क्या बोलते उन्हें खुद भी नहीं पता: उपेंद्र कुशवाहा
दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'सभी कह रहे हैं कि सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाए'
मणिपुर में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल : कुणाल घोष
Agra में छात्रा के साथ दुष्कर्म, दोस्त ने साथियों संग मिल किया घिनौना काम; फिर वीडियो किया...
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे,T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी