जयपुर, 16 नवंबर . राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रार्थी पुलिस निरीक्षक की पदोन्नति व सेवा परिलाभ के रेट के 15 महीने पुराने आदेशों की पालना नहीं करने को गंभीरता से लिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार व पुलिस विभाग को आदेश की पालना के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. ऐसा नहीं होने पर डीजीपी को हाजिर होकर यह बताने के लिए कहा है कि उन्होंने आदेशों की पालना क्यों नहीं की. जस्टिस एनएस ढड्डा ने यह निर्देश चन्द्र प्रकाश की अवमानना याचिका पर दिया.
मामले से जुड़े अधिवक्ता आशीष शर्मा ने बताया कि रेट ने प्रार्थी की अपील मंजूर करते हुए 21 जुलाई 2023 को आदेश जारी कर उसे साल 2013-14 के खाली पदों के विरुद्द पुलिस निरीक्षक पद से राजस्थान पुलिस सेवा, कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नति देने पर विचार करने का निर्देश दिया था. वहीं तीन महीने में उसे सेवा परिलाभ देने के लिए कहा था. लेकिन राज्य सरकार व पुलिस विभाग ने रेट के आदेशों की पालना नहीं की. जिसे प्रार्थी ने अवमानना याचिका के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी.
—————
You may also like
Jawa 42 Bobber: A Bold, Dangerous Look Redefining the Two-Wheeler Segment
इस पूर्व क्रिकेटर ने अर्शदीप सिंह की तारीफों के बांधें पुल, कह दी दिल छू लेने वाली बात
ट्यूमर होने से पहले शरीर देता है यह 3 संकेत, जाने जरुर नहीं तो पछताओगे
'मुझसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है', BGT 2024-25 के लिए टीम से बाहर होने पर शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी अपनी चुप्पी
इराकी मिलिशिया ने इजरायली ठिकानों पर पांच ड्रोन हमलों का दावा किया