–पुलिस कमिश्नर व डीएम के समझाने पर भी नहीं माने छात्र
प्रयागराज, 12 नवम्बर . उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्णय पर हुए बवाल के कारण गरमाई सियासत के बीच प्रतियोगी छात्रों ने भी अपना एक नारा गढ़ लिया है. बेमियादी धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, ’न बटेंगे न हटेंगे.’ इस नारे वाले हजारों पर्चे छात्रों के बीच वितरित भी किए गए.
छात्र चाहते हैं कि परीक्षा दो दिन न हों और सरलीकरण भी न हो. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि अगर पर्याप्त संख्या में केंद्र न मिलने के कारण दो दिन परीक्षा कराने और एक समान मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन लागू करने की कोई मजबूरी है तो इसका भी समाधान है. प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जिस शासनादेश के तहत केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को सख्त बनाया गया है और निजी स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उस शासनादेश में संशोधन भी किया जा सकता है. छात्रों का कहना है कि दो दिन की परीक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एक समान मूल्यांकन के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लागू कर दिया, लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फॉर्मूला काम कैसे करेगा.
–डीएम और पुलिस कमिश्नर ने भी समझाया
देर रात पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ भी धरना स्थल पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. मंगलवार की सुबह प्रशासन और पुलिस के साथ प्रतियोगी छात्रों की वार्ता फिर से बेनतीजा रही. आयोग की तरफ से कोई संकेत न होने के कारण अधिकारी भी कुछ आश्वासन नहीं दे पाये. डीएम रविंद्र और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा मंगलवार को पुनः धरना स्थल पर पहुंचे. लेकिन बात नहीं बनी.
–नई परीक्षा व्यवस्था पर आयोग का बयान
लोक सेवा आयोग का कहना है कि परीक्षा की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा प्राथमिकता है. अभ्यर्थियों की मांग पर ही व्यवस्था में सुधार किया गया.
निजी, संदिग्ध संस्थानों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा रहा है. आयोग का कहना है कि यह परीक्षा और समय दोनों ही बहुत अधिक महत्वपूर्ण है. लोक सेवा आयोग निर्धारित तिथि पर परीक्षा कराएगा. परीक्षा की तिथि बदलने को लेकर आयोग मंथन नहीं कर रहा है. छात्रों को समझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
–धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी से जुड़े तार
सूत्रों की मानी जाय तो धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के तार जुड़े हुए है. क्योंकि धरना प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता राघवेंद्र यादव की तस्वीर सामने आई है. आज दोपहर होर्डिग को कार्यकर्ता फाड़ रहा था. अभ्यर्थियों का कहना था कि छात्रों के धरने को राजनीतिक लोग बदनाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया में भी कार्यकर्ता की कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
12 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये तो 20 साल सत्ता में रहने के मूड में... शेख हसीना की कट्टर विरोधी बीएनपी को ही सताया डर, यूनुस को याद दिलाया वादा
कांग्रेस सरकार ने दो साल में 1500 संस्थानों में की तालाबंदी, 26 हज़ार करोड़ का लिया कर्ज : भाजपा
आयुर्वेद कुंभ संयोजनम का 15 नवम्बर से होगा आगाज
राजस्थान निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्य : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री