हल्द्वानी, 18 नवंबर . नगर के यूट्यूबर सौरभ जोशी को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर रंगदारी के नाम पर दो करोड़ रुपये मांगे हैं. पत्र में पांच दिन में पैसा देने और पुलिस के पास जाने पर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस नक सौरभ जोशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.
ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है. इस पत्र में दाे कराेड़ की रंगदारी मांगी गई है. अन्यथा उसके परिजनाें काे जान से मारने की धमकी दी गई है. सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है. उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साैरभ काे मिले पत्र में लिखा है, नमस्ते सौरव, जोशी मैं करन बिश्नोई लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से हूं. यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है. हमारे बॉस लाॅरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है. यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है. पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे. यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से साझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा. हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला लें, क्योकिं एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है. यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं.
—————
/ अनुपम गुप्ता
You may also like
महाकुंभ : संगम की कलकल में दिख रही 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
94 प्रतिशत भारतीय फर्म कम से कम एक काम में करती हैं जेनएआई का इस्तेमाल : रिपोर्ट
Lawrence Bishnoi Gang Demands ₹2 Crore Extortion from YouTuber Saurabh Joshi, Issues Death Threats
हम आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे, राहुल गांधी ने किया ऐलान
नोएडा में फरवरी तक तीन जगहों पर शुरू होगी पजल पार्किंग, जानें क्या है ये नई व्यवस्था?