जयपुर, 6 नवंबर . जवाहर नगर थाना इलाके में चोर एपल के शोरूम को निशाना बनाकर दो करोड़ रुपये से ज्यादा के आईफोन और एपल गैजेट्स ले गए. इस वारदात को बदमाशों ने बीस मिनट में अंजाम दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस के अनुसार मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. जहां शोरूम का शटर टूटा देखकर आसपास के लोगों ने दुकान मालिक और पुलिस को चोरी की जानकारी दी. लूटपाट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. दुकान मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि बाइक पर तीन बदमाश आए थे. कुछ देर तक वह दुकान के आगे रैकी करते रहे. इसके बाद मौका देख बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ दिया. इनमें से दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. बदमाश बैग भी साथ लेकर आए थे. उन्होंने आईफोन के साथ, मैक बुक, टैब और स्मार्ट वॉच समेत करीब 272 प्रोडक्ट्स चुरा लिए. आरोपित लगभग बीस मिनट तक दुकान के अंदर थे.
सहायक पुलिस आयुक्त (आदर्श नगर एसीपी) शिवकुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर तीनों बदमाशों के स्क्रैच को तैयार करवा कर अलग-अलग थानों में सर्कुलेट कर दिया गया है. इसके अलावा टीमें बनाकर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी गई है.
—————
You may also like
अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख गदगद हुए उपराष्ट्रपति
धमतरी : गांजा तस्करी करते हुए चार युवक गिरफ्तार
स्वास्थ्य मितान हड़ताल से वापस लौटे
निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने जैविक खाद केंद्र व मणिकंचन केंद्र का निरीक्षण किया
अमेरिका में ट्रंप 'सरकार': राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को कैसे मात दे गए मिस्टर डोनाल्ड?