नादिया, 17 नवंबर . जिले के कृष्णानगर में रविवार सुबह आम के बगीचे से एक सिविक वालंटियर का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. इलाके के पूर्व तृणमूल प्रमुख असित विश्वास पर सिविक वालंटियर को धमकाने का आरोप लगा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत वालंटियर का नाम माधव सरदार (38) है. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के उसिदपुर का निवासी है एवं कोतवाली थाने में कार्यरत थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
परिवार का आरोप है कि इलाके के पूर्व तृणमूल प्रमुख असित विश्वास ने धमकियों के कारण आत्महत्या कर ली. कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया.
परिवार के मुताबिक, स्थानीय तृणमूल नेता और पूर्व पंचायत प्रमुख असित ने माधव को धमकी दी थी. तभी से वह मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे. उसी की वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. लेकिन उन्होंने धमकी में क्या कहा यह स्पष्ट नहीं है, न ही धमकी देने का कारण स्पष्ट है.
मृतक की पत्नी पुष्पारानी सरदार ने कहा, ”पूर्व प्रधान असित ने धमकी दी थी जिसके बारे में माधव ने घर पर बताया था. इसी डर से उसने आत्महत्या कर ली. आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनका शव पास के आम बागान में मिला.
मृतक वॉलंटियर की पत्नी ने दावा किया कि परिवार को असित के साथ माधव की समस्या के बारे में कुछ भी नहीं पता है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
नीतीश सरकार में शराबी छिपाते हैं पहचान : रत्नेश सदा
इरफान पठान ने कसा अंपायर स्टीव बकनर पर तंज, सचिन की पोस्ट पर किया कमेंट
कांग्रेस ने कभी भी देश को महत्व नहीं दिया : योगी आदित्य नाथ
(अपडेट) छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में मुठभेड़ आज भी जारी, मारे गए पांच नक्सलियों के शव को लेकर रवाना हुए जवान
एसडीएम को थप्पड़ मारने जैसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं : शेखावत