कोलकाता, 01 नवंबर . खेलते समय बम विस्फोट होने से तीन किशोर घायल हो गए. घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे पाटुली थाना क्षेत्र के कोलकाता नगरनिगम के वार्ड नंबर 110 में हुई. घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गयी है. घायलों को बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ स्थानीय किशोर पाटुली मेला मैदान में खेल रहे थे तभी स्थानीय लोगों को तेज आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज से पड़ोस के घर की दीवारें हिल गईं. देखते ही देखते मैदान धुएं से ढक गया. धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय युवक दौड़कर आये तो उन्होंने देखा कि तीन किशोर जमीन पर रक्तरंजित हालत में पड़े हुए हैं. पाटुली थाने की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोट स्थल को घेर दिया गया. घायलों को अस्पताल भेजा गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उस मैदान में हर दिन हजारों लोग खेलते हैं, टहलते हैं और बातचीत करते हैं. इस घटना के बाद से वे सभी डरे हुए हैं. पाटुली थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
————–
/ गंगा
You may also like
ऑटोमैटिक या मैनुअल, शहरी सड़कों के लिए कौन सी कार है सबसे बेहतर विकल्प
Current Affairs 2024: क्या है 'गरुड़ शक्ति अभ्यास' और 'आर्मी एविएशन कोर दिवस'
मनसुख मंडाविया ने युवाओं से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए आवेदन करने का किया आग्रह
डेप्सांग और डेमचोक में शुरू हुई भारत और चीनी सैनिकों की गश्त
भाजपा से ही झारखंड का विकास सम्भव : हिमंता