Top News
Next Story
NewsPoint

बूथ स्तरीय बैठक में झामुमो ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Send Push

दुमका, 4 नवंबर .इंडोर स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधानसभा स्तरीय बैठक सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से सांसद नलीन सोरेन एवं दुमका विधानसभा प्रत्याशी बसंत सोरेन मौजूद रहे. बैठक में कार्यकर्त्ताओं को बूथ स्तर के कार्यो को बताया. कार्यकर्त्ताओं को बूथ एवं पंचायत स्तर पर उनके दायित्वों से बताया.

माैके पर सांसद नलीन सोरेन ने कार्यकर्त्ताओं को हेमंत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने और दिशोम गुरू शिबू सोरेन एवं सीएम हेमंत सोरेन का अबुआ राज का संदेश पहुंचाने का अपील किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी के रीढ़ होते है. कार्यकर्त्ताओं के बल पर ही कोई चुनाव जीता जाता है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के तरह एकजुटता का परिचय देते हुए विधानसभा प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनाव करने का अपील किया. इस अवसर पर प्रत्याशी बसंत सोरेन ने कहा कि चुनाव चुनौतीपूर्ण है. इस चुनाव को कार्यकर्त्ता हलके में नहीं ले. इसे चुनौती के रूप में स्वीकारें. उन्होंने कहा कि चुनौती से लड़ना उन्हें और उनके पार्टी कार्यकर्त्ताओं को बखूबी आता है.

इस अवसर पर जीत को दावा करते हुए कार्यकर्त्ताओं से जीतोड़ मेहतन करने का अपील किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भजापा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का काम किया. लेकिन प्रदेश की जनता का आशीर्वाद और स्नेह था कि हेमंत सोरेन जेल से आखि़रकार बाहर निकले. उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता के मेहनत के बल पर चुनाव जरूर जीतेंगे. कार्यकर्त्ता बूथ स्तर पर और पंचायत स्तर पर मजबूती के कार्य करते हुए तैयारी में जुट जायें. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि बूथ सदस्य बैठक कार्यकर्त्ताओं की आयोजित हुई. बैठक में कार्यकर्त्ताओं को जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके दायित्वों को बताया गया.

—————

/ नीरज कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now