हल्द्वानी, 13 नवंबर . उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल 17 नवंबर से कोलंबिया में आयोजित होने वाले 11वें लेटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पावरलिफ्टिंग में देश के लिए चयनित एकमात्र खिलाड़ी, मुकेश पाल को आज नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी में आयोजित एक समारोह में शुभकामनाएं दीं.
मुकेश पाल पहले भी कनाडा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो रजत पदक और बेंगलुरु ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ-साथ रूस, उज्बेकिस्तान, इंग्लैंड, लंदन, न्यूयॉर्क, आयरलैंड, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, चाइना और कनाडा में भी भारत का नाम रोशन किया है.
एसएसपी मीणा ने मुकेश पाल को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई और उन्हें कोलंबिया के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि मुकेश पाल की यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है.
समारोह में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ सीबीसीआईडी हल्द्वानी, विभा दीक्षित, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और नैनीताल पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे.
/ अनुपम गुप्ता
You may also like
High Return Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये चार स्कीम आपको निवेश पर दे रही तगड़ा रिटर्न, 1000 रुपये से भी शुरू कर सकते निवेश
कुमामोटो मास्टर्स जापान 2024: सिंधु जीतीं; लक्ष्य पहले दौर में बाहर
महाराष्ट्र में अजित पवार होंगे किंग मेकर : नवाब मलिक
राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मतदान केंद्र के बाहर एसडीएम को मारा थप्पड़
अमनदीप जोहल को प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया