Top News
Next Story
NewsPoint

राजगढ़ःपहले बीमारु राज्य की श्रेणी में था प्रदेश,अब विकसित राज्यों में प्रथम

Send Push

राजगढ़,2 नवंबर .आजादी हमें ऐसे ही नही मिली, इसके लिए हमारे लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया, मध्यप्रदेश 2003 से पहले एक बीमारु राज्य की श्रेणी में था, जब से हमारी सरकार आई है, तब से विकसित राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर खड़ा है. यह बात मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला पंचायत राजगढ़ परिसर में प्रदेश सरकार के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग मंत्री नारायण सिंह पंवार ने कही.

कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना की गई. उसके बाद मंत्री पंवार ने जनप्रतिनिधियों के साथ स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खरीददारी की. कार्यक्रम में कन्या विधालय राजगढ़, सीएम. राईज की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी वहीं स्वामी विवेकानंद विधालय की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान व अन्य कालाकारों ने मालवीय भाषा में भजन की प्रस्तुति दी. इस मौके पर श्री पंवार ने कहा कि आज प्रदेश सड़क, पानी व बिजली से चमक रहा है. सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है, चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में हो या सीएम.राईज, पीएम.श्री की नई अवधारणा हो. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जमीन पर लाने के लिए जनता की भागीदारी आवश्यक है. कार्यक्रम में मेडीकल काॅलेज में कार्य कर रहे मजदूरों को भी सम्मानित किया गया. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने जिला चिकित्सालय राजगढ़ में भर्ती मरीजों को मिष्ठान व फल वितरित किए और ब्लड बैंक का अवलोकन कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया. कार्यक्रम में विधायक राजगढ़ अमरसिंह यादव, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, दीपेन्द्रसिंह, दिलवर यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलसिंह तंवर, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, देवीसिंह सौंधिया, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे.

—————

/ मनोज पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now