Top News
Next Story
NewsPoint

कानपुर: लाखों के पान मसाला लूटकांड के चार लुटेरे गिरफ्तार

Send Push

कानपुर,16 नवम्बर . सजेती थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों हुई लाखों के पान मसाला लूट कांड का खुलासा करते हुए शनिवार को चार लुटेरों को गिरफ्तार किया. लुटेरों के कब्जे से 39 बोरी पान मसाला और 5 मोबाइल फोन तथा 50 हजार रुपए नकद एवं एक कार और एक पिकअप बरामद किया है.

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में कानपुर नगर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के श्रीनगर पहाड़पुर गांव निवासी आर्यन गुप्ता पुत्र शिवराम गुप्ता, इसी का पड़ोसी जयसिंह पुत्र सूरजपाल, इसी थाना क्षेत्र के मझवती गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय नरेन्द्र कुमार, गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी निवासी राजीव गर्ग उर्फ कन्हैया पुत्र लालता प्रसाद है.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट करने वालों में शैलेंद्र सिंह पूर्व में एसएन के पान मसाला कंपनी में काम करता था, लेकिन वर्तमान में काम नहीं कर रहा है. वह कंपनी के कार्य प्रणाली से पूरी तरह जानकार था. एक योजना के तहत पूरी टीम तैयार किया और लोडर व वैगनआर कार किराये पर लेकर बरीपाल जाने वाले सुनसान स्थान को चिन्हित कर अपनी टीम के साथ वारदात के दिन खड़ा हो गया और वारदात को अंजाम देकर वहां से अपने साथियों संग फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद पूरा माल लोडर सहित कहीं छिपा दिया.

उल्लेखनीय है कि सजेती थाना क्षेत्र में बरीपाल गांव के समीप 9 नवम्बर को एक निजी पान मसाला कंपनी का लाखों पान मसाला लूटकर बदमाश भाग निकले थे. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई थी. पुलिस की टीमें वारदात के खुलासे के लिए वारदात के आस—पास लगे लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और पुलिस टीम के हाथ सुराग लग गया. पुलिस की टीमें शनिवार को संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली तो सवाईपुर चौराहे के समीप से लोडर सहित पूरा माल बरामद करने में कामयाबी मिल गई. चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा रहा है.

—————

/ रामबहादुर पाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now