Top News
Next Story
NewsPoint

बलरामपुर में गजराज का आतंक जारी, हाथी की चपेट में आए दंपति, एक की मौत

Send Push

image

बलरामपुर, 17 नवंबर . बलरामपुर विकासखंड के चिलमा ग्राम के समीप सासु नदी पर बन रहे पुलिया के पास शनिवार रात जंगल में हाथी की चपेट में आने से पति की माैत हाे गई है, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. लाेगाें ने घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना पर तत्काल एसडीओ वन रवि शंकर श्रीवास्तव सहित वन अमला पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया.

वन व‍िभाग से म‍िली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हाथी आने के बाद वन विभाग की टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे. इस बीच दंपत्ति को लोगों के मना करने के बाद जंगल की ओर चल दिए. जिससे हाथी की चपेट में पति आ गया. हाथी ने अपने सूंड से लपेटकर पति को पटक दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, पस्ता गौठान जंगल के किनारे किनारे होते हाथियों का दल चिलमा की ओर जा रहा था. क्षेत्र में हाथी आने की खबर लोगों को लगते ही ग्रामीण वन विभाग के अमले के साथ सासु नदी पुलिया के पास सैकड़ों की संख्या में एकत्रित थे. इस बीच चमरा कोरवा उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी के साथ देर रात जंगल की ओर जाने लगा. वन विभाग का अमला एवं ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया. उसके बाद भी वह जंगल की ओर चला गया. जिससे वह हाथी के चपेट में आ गया. पत्नी घायल है. बताया जा रहा है कि आठ हाथियों का दल है. घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है. सूचना पर एसडीओ वन रविशंकर श्रीवास्तव सहित वन अमला मौके पर पहुंचा.

रेंजर, राजपुर फॉरेस्ट रेंज महाजन साहू ने बताया क‍ि वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दिया गया है. पोस्‍पार्टम रिपोर्ट और प्रकरण पूर्ण होने के बाद बाकी मुआवजा राशि भी जल्द दिया जाएगा. वहीं राजपुर फॉरेस्ट टीम के द्वारा हाथियों के मूवमेंट को निगरानी किया जा रहा है, साथ ही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए सलाह देते हुए मुनादी भी करवाया जा रहा है ताकि कोई घटना दोबारा न हो.

/ चन्द्र नारायण शुक्ल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now