Top News
Next Story
NewsPoint

मुंबईः रत्नागिरी जिले में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Send Push

मुंबई, 13 नवंबर . रत्नागिरी जिले के नखरे कालाकोंड तहसील के चिरेखानी इलाके में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये सभी पिछले छह महीने से नखरे इलाके में रह रहे थे. पूर्णागढ़ पुलिस स्टेशन की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक धनंजय कुलकर्णी के अनुसार रत्नागिरी एटीएस टीम को कालराकोंडा तहसील के चिरेखानी इलाके में बांग्लादेशियों के छिप कर रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी. इसके आधार पर मंगलवार को चिरेखानी में अचानक छापा मारकर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है. छानबीन में पता चला है कि यह सभी जून 2024 से बिना वैध दस्तावेजों के चिरेखानी में रह रहे थे.

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान वाहिद रियाज़ सरदार (35), रिज़ुल हुसैन करिकर (50), शरीफुल हौजिर सरदार (28), फारूक मुहम्मद ज़हीर अली मुल्ला (50), हामिद मुस्तफा मुल्ला (45), राजू अहमद हजरतली शेख (31), बाकिबिल्लाह अमीर हुसैन सरदार (39), सईदुर रहमान मुबारक अली (34), आलमगीर हुसैन हीरा पुत्र अब्दुल कादर दलाल (34), मोहम्मद शाहीन सरदार पुत्र समद सरदार (32), मोहम्मद नुरुज़मान मोरोल पुत्र विलायत अली (38), मोहम्मद नूरहसन सरदार पुत्र मोहम्मद जाहर सरदार (45) और किताब अली (37) के बेटे मोहम्मद लालू मंडल के रूप में की गई है. ये सभी बांग्लादेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

इन सभी के खिलाफ पासपोर्ट की धारा 14, भारत में प्रवेश नियम 1950 सहित नियम 6, विदेशी नागरिक आदेश 1948 पैरा.3(1)(ए), विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच पूर्णागढ़ पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप सलोखे कर रहे हैं.

—————

यादव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now