जॉर्ज टाउन (गुयाना), 17 नवंबर . स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती एक्सॉनमोबिल गुयाना ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) 2024 के लिए गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम का हिस्सा होंगे. 2021 में फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण करने के बाद से ही मोती अमेजन वॉरियर्स के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं. वह 2023 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और 2024 सीपीएल फाइनल में अमेजन वॉरियर्स के लिए खेले थे.
मोती सीपीएल 2024 के दौरान वॉरियर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने सिर्फ 18.64 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे. वह गुयाना के अपने साथी खिलाड़ियों शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड और कीमो पॉल के साथ मिलकर वॉरियर्स की मजबूत टीम में शामिल हो गए हैं.
ग्लोबल सुपर लीग 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें अमेजन वॉरियर्स का मुकाबला हैम्पशायर हॉक्स, लाहौर कलंदर्स, रंगपुर राइडर्स और विक्टोरिया से होगा. सभी मैच गुयाना नेशनल स्टेडियम, प्रोविडेंस में होने वाले हैं.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
राहुल गांधी मजबूरी में बालासाहेब ठाकरे को कर रहे याद : प्रेम शुक्ला
17 नवम्बर रविवार की शाम अचानक चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत
50 की उम्र में 25 जैसी जवानी के लिए फॉलो करें ये फॉर्मूला, मिलेगा चिर यौवन
RRB JE Admit Card 2024: इस तारीख को आएगा आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा का एडमिट कार्ड, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका
IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर सबसे बड़ा अपडेट, खत्म हो गया अब सस्पेंस!