गाजा, 05 नवंबर . इजराइल के हमले से तबाह गाजा के मसले पर आतंकवादी संगठन हमास और फिलिस्तीन का राजनीतिक व सैन्य संगठन फतह करीब आए हैं. हमास ने मिस्र की राजधानी काहिरा में फतह के नेताओं के साथ गाजा से संबंधित मसलों के प्रबंधन के लिए एक समिति बनाने पर चर्चा की.
चाइना डेली की खबर में यह जानकारी दी गई. खबर के अनुसार, हमास नेता ओसामा हमदान ने एक वीडियो संबोधन में सोमवार में कहा, ”विभिन्न फिलिस्तीनी गुटों से चर्चा के बाद हमने मिस्र के आह्वान पर फतह के अपने भाइयों के साथ बैठक की.” हमदान ने कहा, इस दौरान गाजा में युद्ध और फिलिस्तीनी आम सहमति के आधार पर एकीकृत राष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया.
हमास नेता हमदान ने कहा कि फिलिस्तीनी मामलों का प्रबंधन चाहे गाजा में हो या वेस्ट बैंक में, उसे राष्ट्रीय समझौते के माध्यम से निर्धारित किया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है कि गाजा में युद्ध के बाद की व्यवस्था पर चर्चा के लिए हमास और फतह के बीच बैठक की आधिकारिक घोषणा की गई है. इससे पहले शनिवार को मिस्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा था कि फतह और हमास के प्रतिनिधि काहिरा में बातचीत कर रहे हैं.
फतह का मकसद
फतह, अरब फिलिस्तीनियों का राजनीतिक और सैन्य संगठन है. इसकी स्थापना 1950 के दशक के अंत में हुई. इसके माध्यम से यासिर अराफात और खलील अल-वजीर (अबू जिहाद) का उद्देश्य कम तीव्रता वाले गुरिल्ला युद्ध के माध्यम से इजरायल के नियंत्रण से फिलिस्तीन को छीनना था. बाद में अराफात व उनके साथी अब्बास जैसे लोग दूसरे संगठन में चले गए. शुरुआत में इस संगठन को जॉर्डन और लेबनान से सहयोग मिला. 1968 में यह संगठन फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन में मिल गया. फतह वेस्ट बैंक के 40 फीसदी हिस्से पर काबिज रहा है.
हमास का मकसद
आतंकवादी समूह हमास क्रूरता के लिए बदनाम है. यह संगठन इजराइल के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध और फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता दोहराता है. यह समूह इजराइल के साथ कई दौर के हिंसक संघर्ष में शामिल रहा है. हालिया संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ.
हमास को करीब से देखने वाले मानते हैं हमास का दीर्घकालिक लक्ष्य फिलिस्तीन में अकेले राज करना है.
/ मुकुंद
You may also like
संसद सदस्यों ने देशबंधु चित्तरंजन दास को श्रद्धासुमन अर्पित किए
वैभवशाली परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संताें का सत्यापन कराए सरकार, अमर्यादित संतों काे किया जाए बहिष्कृत : आनंद स्वरुप
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा: सूत्र
शिवराज सिंह चौहान जो वादे करते हैं उसमें सच्चाई सिर्फ 1 फीसदी: जीतू पटवारी
Alwar भूगोर में श्मशान घाट के बगल में 10 बीघा जमीन का कच्चा रास्ता जेसीबी से हटाया गया