जींद, 15 नवम्बर . सफीदों उपमंडल के गांव धर्मगढ़ बोहली के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी. इस हादसे में किसान की मौके पर मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान मालक सिंह निवासी मलिकपुर के रूप में हुई है.
पुलिस को दिए बयान में गांव मलिकपुर निवासी जीवन सिंह ने कहा कि 14 नवम्बर की सायं करीब छह बजे उसके पास उसके चाचा मेजर सिंह का फोन आया कि उसके पिता मालक सिंह का धर्मगढ़-मलिकपुर रोड पर नहर पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि पिता रोड किनारे
मोटर साइकिल सहित लहुलूहान अवस्था में पड़े थे. पिता को लेकर वह नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल के आसपास जानकारी पर पता चला कि पिता का एक्सीडेंट ट्रैक्टर ट्रॉली ने किया है. ट्रैक्टर ट्राॅली गांव धर्मगढ़ निवासी अमनदीप का है. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारी है और मौके से फरार हो गया. बेटे के बयान पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. उन्हाेंने बताया कि मृतक मालक सिंह छोटा किसान था और उसके ऊपर ही सारे परिवार का दारोमदार था. उसकी मौत के बाद परिवार काफी सदमे में है. परिजनाें और गांव के किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
30.1 ओवर, 9 मेडन, 49 रन... मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके गेंदबाज ने रचा इतिहास, एक पारी के सभी 10 विकेट झटके
जींद : ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
ऋषिकेश में प्लास्टिक बैंक योजना हुई सफल, हजारों किलो प्लास्टिक हुआ रीसायकल
बारातियों की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चार की मौत व छह घायल
सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानियों काे तिलक लगाकर किया स्वागत