– मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक
– सिविक एमिनिटी भवन निर्माण के लिए 2566.71 लाख के पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन
देहरादून, 14 नवंबर . उत्तराखंड शासन की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने बद्रीनाथ धाम मास्टरप्लान के अंतर्गत बद्रीनाथ में 33/11 केवी सब स्टेशन तथा एचटी/एलटी लाइन के निर्माण कार्य, राज्य योजना के अंतर्गत बागेश्वर जिले में बागेश्वर-अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदी गांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन तथा बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रांतर्गत एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित सिविक एमिनिटी भवन निर्माण कार्य के लिए 2566.71 लाख रुपये के पुनरीक्षित आगणन का अनुमोदन दिया.
बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के अंतर्गत बदरीनाथ में 33/11 केवी के सब स्टेशन 2×5 एमवीए तथा 33 केवी एवं 11 केवी की एचटी/एलटी लाइन के निर्माण कार्य पूर्ण होने से बद्रीनाथ धाम में 24 गुणा 7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकेगी. 33/11 केवी के सब स्टेशन निर्माण तथा पांडूकेश्वर सब स्टेशन से बद्रीनाथ धाम तक 19.5 किमी 33 केवी की विद्युत लाइन निर्माण के साथ 11 केवी अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन का निर्माण कराया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत यूपीसीएल बद्रीनाथ में उत्तराखंड का पहला गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन (जीआईएस) स्थापित किया जाएगा.
राज्य योजना के अंतर्गत जनपद बागेश्वर में बागेश्वर-अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदी गांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 830.58 लाख रुपये पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन प्रदान करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यह मार्ग विकास खंड बागेश्वर के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्ग है. इस मार्ग से नंदी गांव क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी. इस मार्ग के लिए अन्य किसी स्थान से वैकल्पिक समरेखन संभव नहीं है. ऐसे में वर्तमान समरेखन में ही मार्ग निर्माण किया जाना संभव होगा. मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों के दौरान समयबद्धता तथा उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
बदरीनाथ धाम परिक्षेत्रांतर्गत एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित सिविक एमिनिटी भवन निर्माण के लिए 2566.71 लाख रुपये के पुनरीक्षित आगणन पर सहमति प्रदान करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि गत वर्षों में बद्रीनाथ धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में अत्यधिक व अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. इसके फलस्वरूप तीर्थयात्रियों एवं बद्रीनाथ धाम में निवासरत तथा अन्य जनमानस व स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए हाट (बाजार), यात्रियों एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट महानुभावों की विश्राम व्यवस्था इत्यादि की भारी कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान की घोषणा की है. इसके तहत सिविक एमिनिटी भवन निर्माण कार्य निहित है. बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
Google Pixel Phones Will Now Instantly Warn You About Dangerous Apps: Here's What You Need to Know
Property Rights : सास-ससुर की संपत्ति में बहू का कितना हक, जानिए क्या कहता है कानून.
'मेरी बहुत मदद की' T20I में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर अर्शदीप सिंह
राज्यपाल पहुंचे भागलपुर, स्टेडियम का किया उद्घाटन
एक लाख में बेचने जा रहे थे 20 दिन की मासूम को,पकड़े गए