नई दिल्ली, 15 नवंबर . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराय काले खां में जनजातीय गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी 3000 किलोग्राम वजनी 20 फीट ऊंची प्रतिमा सराय काले खां में बांसेरा पार्क के प्रवेश द्वार पर स्थापित की है.
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने अनावरण कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एक्स हैंडल पर लिखा, ” जनजातीय गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को मोदी सरकार इस वर्ष 150वें जयंती वर्ष के रूप में मना रही है. इस अवसर पर कल नई दिल्ली में उनकी प्रतिमा का अनावरण करूंगा. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी ने जनजातीय समाज को मातृभूमि और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित किया. आदिवासी अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली अंग्रेजी हुकूमत को उन्होंने कड़ी चुनौती दी और स्वाधीनता सेनानियों के आत्मबल को मजबूत किया.”
/ मुकुंद
You may also like
रोज 4 लाख से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हो रही हॉलमार्किंग, 40 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ाः केंद्र
एनसीआर में ग्रैप 3 के नियम लागू, बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों की थमेगी रफ्तार
खतरों को दरकिनार कर भारत की ये महिला पायलट प्लेन लेकर पहुंच गई थीं चीन
कैसे बिना चोट के भी शरीर पर पड़ जाते हैं नीले निशान, जानें किस बीमारी का देते हैं संकेत
अमित शाह आज दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे