Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा सांगठनिक चुनाव अधिकारियों को बांटी गई किट

Send Push

अयोध्या, 17 नवंबर . भाजपा के बूथ स्तर सांगठनिक चुनाव अधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय सहादतगंज में आयोजित हुई. बैठक में चुनाव अधिकारियों को किट का वितरण किया गया. बूथ स्तर के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी 56 शक्ति केन्द्रों पर चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बूथ स्तर के चुनाव में बूथ समिति के साथ पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी.

बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है. पार्टी में सभी कार्यकताओं को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. बूथ समितियों के चुनाव 18 से 26 नवम्बर तक आयोजित होगें. जिसमें बूथ अध्यक्ष मंत्री, दस सदस्य व पन्ना प्रमुख चुनें जाएंगें. जिसमें बूथ में रहने वाले सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रहेगा. बूथ पर निवास करने वाले सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा.

युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास को आत्मसात करते हुए चुनाव अधिकारी बूथ समितियों में सभी वर्गों को शामिल करें. जिला सत्यापन अधिकारी महेश मिश्र ओम ने कहा कि बूथ समिति ही संगठन का मूल आधार है. चुनाव अधिकारी बूथ समितियों में ऊर्जावान कार्यकताओं को शामिल करें.

बैठक में सह चुनाव अधिकारी तिलकराम मौर्या, राकेश मणि त्रिपाठी, रामप्रीत वर्मा, आलोक सिंह रोहित, आशा गौड़, अनीता सिंह, अरविंद सिंह, रामकुमार सिंह राजू, काशीराम रावत, सहित सभी शक्ति केन्द्रों के चुनाव अधिकारी व महानगर पदाधिकारी मौजूद रहे.

—————

/ पवन पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now