फरीदाबाद, 4 नवंबर . एक 22 वर्षीय ने युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया युवक लगभग 50 से 60 प्रतिशत झुलस गया है. जिसकी पहचान सन्नी के नाम से हुई है.
युवक के भाई अंकुश शर्मा ने बताया कि वह अपने बीवी बच्चों के साथ अलग मकान में रहता है उसका भाई सन्नी माता-पिता के साथ भारत कॉलोनी में रहता है.
सोमवार को सन्नी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस दौरान उनकी मां चाय बना रही थी. जब घर के अंदर से धुआं और शोर आने लगा, तब मां और आसपास के लोग दौड़े और दरवाजा तोडक़र सन्नी को बाहर निकल गया. लेकिन जब तक सन्नी बुरी तरह जल चुका था. जिसके बाद सन्नी को पड़ोसियों की मदद से बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र और हमारी संस्कृति है : सी आर पाटिल
सोनीपत: तीन बहनों के इकलौते भाई की हादसे में मौत
फरीदाबाद : पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग
मऊ की अलाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण पर रोक जारी
माकपा अप्रैल बैठक में येचुरी के उत्तराधिकारी का चयन और पुनर्गठन पर करेगी चर्चा