नई दिल्ली, 10 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रख्यात फिल्म अभिनेता ‘थिरु दिल्ली गणेश’ के निधन पर शोक व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने कहा कि बेजोड़ अभिनय कौशल के धनी थिरु गणेश ने हर भूमिका को शानदार ढंग से निभाया और विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों के साथ जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा.
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “लोकप्रिय फिल्म हस्ती थिरु दिल्ली गणेश के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उन्हें बेजोड़ अभिनय कौशल का आशीर्वाद प्राप्त था. उन्होंने हर भूमिका को शानदार ढंग से निभाया और विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों के साथ जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा. उन्हें थिएटर का भी शौक था. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”
अनुभवी तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश का कल रात 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पांच दशक के करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से वे तमिल सिनेमा में एक अभिनेता बने.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
गया में सीएम नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
पत्नी के नाम संपत्ति करना है? ये बातें जानना आपके लिए बेहद जरूरी, वरना होगा नुकसान
प्रधानमंत्री ने प्रख्यात तमिल फिल्म अभिनेता दिल्ली गणेश के निधन पर शोक व्यक्त किया
जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- यहां आकर लगता है कि मैं साक्षात भगवान को देख रही हूं
क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक कार्यशाला में सिखाई तकनीक