-ताड़केश्वर ने कहा, ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए कबड्डी में हैं काफी संभावनाएं
वाराणसी, 03 नवम्बर . अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी और लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित ताड़केश्वर सिंह यादव ने रविवार को भंदहा कला (कैथी) गांव में ग्रामीण बालिकाओं को कबड्डी खेल के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित भी किया. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की पहल पर गांव में पहुंचे ताड़केश्वर सिंह ने बालिकाओं को कबड्डी खेल में अच्छा करने के लिए कुछ उपयोगी टिप्स भी दी. इस दौरान खिलाड़ी ने सामाजिक संस्था के ई- लाइब्रेरी का अवलोकन किया.
ई-लाइब्रेरी की प्रशंसा कर खिलाड़ी ताड़केश्वर ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए कबड्डी में काफी संभावनाएं हैं. बालिकाओं को कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स में जाना चाहिए. उन्होंने खेल में बालिकाओं को सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हमारे गांवों में अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई हैं. उन्हें तलाशने और तराशने की जरूरत है. इसके पूर्व संस्था के सदस्यों ने खिलाड़ी ताड़केश्वर सिंह यादव व उनके साथ आये कबड्डी और शूटिंग बॉल कोच रमेश कुमार का स्वागत किया. संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं को स्कूली शिक्षा के दौरान खेल का उचित प्रशिक्षण, खेल सामग्री और आवश्यक पोषण दिया जाना चाहिए. तभी हम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक पदक पा सकेंगे. गौरतलब हो कि ताड़केश्वर यादव वर्तमान में रेलवे में कार्यरत हैं और नए खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षित करते हैं.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
कनाडाई पुलिस का खालिस्तान समर्थक चेहरा, खालिस्तानियों के प्रदर्शन में शामिल हुआ सार्जेंट, वीडियो सामने आने पर सस्पेंड
Samsung's Galaxy A55 5G: A Mid-Range Marvel with 200MP Camera and Lightning-Fast 150W Charging
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अब तक टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है
Big Festive Relief: LPG Cylinders Available for Just Rs 450 Starting November 5
Good Morning Quotes: जब हर सुबह बनानी हो यादगार और शानदार