-मुख्यमंत्री ने पद्मश्री जोरावरसिंह जादव के लोककला संग्रहालय ‘विरासत’ का उद्घाटन किया
अहमदाबाद, 17 नवंबर . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को धंधुका तहसील के आकरुं गांव में बने पद्मश्री जोरावरसिंह जादव के लोककला संग्रहालय ‘विरासत’ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने इस संग्रहालय में प्राचीन वस्तुओं और विख्यात चित्रकारों की कृतियां देखकर खुशी व्यक्त की.
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी संस्कृति के अस्तित्व के लिए विरासत का संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी लोककला और गुजरात के गौरव ‘गरबा’ को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. मुख्यमंत्री ने संस्कृति के संरक्षण के 60 वर्ष के पुरुषार्थ तथा ‘विरासत’ संग्रहालय के निर्माण के लिए पद्मश्री जोरावरसिंह जादव और उनके पूरे परिवार को बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि यह संग्रहालय लोक संस्कृति की भव्य विरासत को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही युवा पीढ़ी के लिए चेतना का एक केंद्र भी बनेगा.
सम्मान समारोह में सांसद देवुसिंह चौहान, चंदुभाई शिहोरी, पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, विधायक काळुसिंह डाभी, किरीटसिंह डाभी सहित कई सामाजिक और राजनीतिक अग्रणी और आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
11 मोटरसाइकिल के साथ पांच चोर गिरफ्तार
पूसीरे की आरपीएफ ने अक्टूबर माह में 1.42 करोड़ रुपये से अधिक का नशीला पदार्थ किया बरामद
फकीराग्राम शहर के एसवी सन राइजिंग स्कूल में बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन
घने कोहरे के कारण नहर में गिरा स्कार्पियो,बाल-बाल बचे सवार
लाखों पेड़ों की कटाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिखे 5100 पोस्टकार्ड