Top News
Next Story
NewsPoint

(अपडेट) पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाज सेवी गोपाल व्यास को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Send Push

image

रायपुर, 07 नवंबर . पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाजसेवी गोपाल व्यास को आज गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनके निधन के बाद रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर में उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए उनकी इच्छा के अनुरूप दान किया गया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास को उनके निवास में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. एम्स परिसर में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने पूर्व सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने गोपाल व्यास को अंतिम दर्शन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री व्यास ने बहुत सारे अनुकरणीय कार्य किए है. हम सभी प्रयास करेंगे कि उनके बताए रास्ते पर चलें और उनका पूरा जीवन प्रेरणादायी रहा है. उप मुख्यमंत्री श्री साव ने गोपाल व्यास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, श्री व्यास बहुत ही सज्जन थे. उनका जाना बहुत ही दुखद है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पवन साय, नारायण नामदेव, छत्तीसगढ़ हिंदी ग्रंथ अकादमी के पूर्व अध्यक्ष शंशाक शर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में लोकतंत्र सेनानी को उनकी मृत्यु पर राजकीय सम्मान देकर विदाई देने का निर्णय लिया है. निर्णय के परिपालन में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह द्वारा राजकीय सम्मान के साथ लोकतंत्र सेनानी गोपाल व्यास की अंतिम विदाई की व्यवस्था की गई.

—————

/ गायत्री प्रसाद धीवर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now