मीरजापुर, 11 नवम्बर . अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपुर गांव के सामने रविवार को देर शाम ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया. ई-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रिक्शा पर सवार दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए.
छोटा मीरजापुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी (21) टेंगरा मोड़ से दो युवतियों समेत तीन यात्रियों को ई-रिक्शा पर बैठाकर नरायनपुर की ओर जा रहा था. बरईपुर गांव के पास ट्रेलर ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दिया. हादसे में ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप घायल से तीनों यात्रियों को पुलिस ने एंबुलेंस से स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
थानाध्यक्ष अदलहाट अमित कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
साजा के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
महाकुम्भ में 117 बसें भेजने के लिए रोडवेज निगम ने की तैयारी
युवतरंग का हुआ समापन रंगारंग समापन समारोह, एम.ए.एम. कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन
वार्ड 52 में सड़क की ब्लैकटॉपिंग का काम शुरू
Vastu Shastra: जूते-चप्पल को उल्टा रखना क्यों माना जाता है 'अशुभ'? इससे क्या नुकसान होता है?