कठुआ 04 नवंबर . नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से लंबित मांगों कों लेकर कामछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है. नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने स्थाई करने और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत वेतन की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी इावाज बुलंद की.
धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई सालों से सरकारों द्वारा लगातार सफाई कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारी लंबित पड़ी जायज मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सभी मुंसिपल कमेटियों के हजारों सफाई कर्मचारी काम रक रहे है जो पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं और हर बार झूठा आश्वासन देकर उनकी हड़ताल को समाप्त करवाया जाता है लेकिन इस बार सफाई कर्मचारियों ने आरपार की ठान ली है जब तक सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि 73 के करीब सफाई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें आज तक पक्का नहीं किया गया, जहां तक कि करीब 12 से 13 अस्थाई सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवारों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया गया. जिसके चलते उन्हें मजबूरन एक बार फिर से धरने पर बैठना पड़ा है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी हड़ताल करना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि हड़ताल की वजह से पूरे शहर में गंदगी का आलम बन जाता है. लेकिन सोई हुई सरकार को जगाने के लिए उन्हें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इस बार हड़ताल को खत्म नहीं करेंगे जब तक उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की धान केन्द्रों की समीक्षा
मौसी बनाती रही रील, मासूम की पानी में डूबकर दर्द नाक मौत
सिर्फ भाजपा ही कार्यकर्ताओं की पार्टी, बाकी दल परिवारवादी: सहजानंद राय
भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कानून व्यवस्था के मामले में फेल : अखिलेश यादव
एसओ पर कार्यवाही के लिए की जाएगी उच्च अधिकारियों से बात : सांसद प्रिया सरोज